रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

शनिवार 25 से 28 नवंबर तक लगेगा बांद्राभान का मेला

– कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व

नर्मदापुरम। कार्तिक मास की पूर्णिमा के अवसर पर 25 नवंबर से 28 नवंबर तक तवा और नर्मदा नदी के संगम पर बांद्राभान का मेला आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने सोमवार को कलेक्टोरेट में मेले की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम को निर्देश दिए कि बांद्राभान मेले के लिए बस, मिनी बस, ऑटो सहित अन्य वाहनों के यात्री किराए का शीघ्र निर्धारण करें। उन्होंने नगर पालिका नर्मदापुरम को मेला स्थल पर दो फायर ब्रिगेड, शुद्ध पेयजल एवं चलित शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर नियमित साफ सफाई की जाए। साफ सफाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने माइनिंग अधिकारी को ले आउट डालने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने मेला स्थल पर व्यवस्थित मार्किंग कर बैरीग्रेडिंग किए जाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Prime Minister Rural Road Scheme) के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला स्थल पर आने जाने वाले मार्ग पर आवश्यक मरम्मत एवं झाडिय़ां को हटाने की कार्यवाही भी शीघ्र पूर्ण कराएं।

उन्होंने कहा कि मेला अवधि के दौरान जनपद, होमगार्ड एवं पुलिस के एक संयुक्त कंट्रोल रूम का संचालन किया जाए। उन्होंने मेला स्थल पर वॉच टावर भी लगाने के निर्देश दिए ताकि मेला स्थल पर स्नान करने वाले लोगों की सतत निगरानी की जा सके। उन्होंने अनाउंसमेंट सिस्टम और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।  

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मेला स्थल पर चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने एमपीईबी को निर्देशित किया कि मेला अवधि के दौरान विद्युत का अस्थाई कनेक्शन दिया जाए। बताया कि मेला अवधि के दौरान तवा बांध से पानी नहीं छोड़ा जाएगा। मेले के दौरान मेला क्षेत्र में नाव का संचालन पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

कलेक्टर श्री सिंह ने आवश्यक टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News