वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने बैंक ने करायी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

Post by: Rohit Nage

Nagar Palika
np hbad
MANDI (1)
Aaditya
ARPIT JAIN (1)
IMG-20250124-WA0010
IMG-20250125-WA0558
Mayank (1)
PRASHANT AGRAWAL (1)
RAKESH JADHAV
PlayPause
previous arrow
next arrow

अवधेश साहू, पिपरिया। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा पिपरिया (Central Bank of India Branch Pipariya) द्वारा अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (All India Financial Literacy Quiz Competition) का आयोजन किया गया।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government Girls Higher Secondary School) में आयोजित इस प्रतियोगिता में 14 स्कूलों के 28 बच्चों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पिपरिया के मुख्य प्रबंधक विवेक बंगाले (Vivek Bengale), शासकीय, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया के प्राचार्य एनके राज (NK Raj), ब्लाक एजुकेशन ऑफिसर एसएल रघुवंशी (SL Raghuvanshi), वरिष्ठ प्रबंधक अविनाश तंतरपाले (Avinash Tantarpale), प्रबंधक अभय आर्या (Abhay Arya) एवं प्रबंधक श्रीमती सोनम त्रिपाठी (Mrs. Sonam Tripathi) उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के अंतर्गत दो-दो बच्चों का ग्रुप बनाकर प्रश्न पूछे गये।
इसमें शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचमढ़ी के शिवम पटेल एवं हर्षित अहिरवार ने प्रथम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया की कशिश आम्रवंशी एवं क्षमा विश्वकर्मा ने द्वितीय तथा शासकीय उमा विद्यालय मटकुली के अजय मालवीय एवं रागनी मालवीय ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 5000 रुपए का पुरस्कार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 4000 रुपए का पुरस्कार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 3000 रुपए का पुरस्कार उनके बचत खातों में प्रदान किया गया। उत्तीर्ण विद्यार्थी अब जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

20 जून को आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आमंत्रण पत्र दिया गया। जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी में भाग लेने का अवसर मिलेगा। मुख्य प्रबंधक विवेक बंगाले ने वित्तीय साक्षरता पर उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकगण को मार्गदर्शन दिया। उसी प्रकार सेंट्रल बैंक की विभिन्न आकर्षक जमा एवं ऋण से संबंधित योजनाओं से अवगत कराया तथा कम ब्याज दर और बिना प्रोसेसिंग चार्ज की विशेष गृह ऋण योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।

B.B.M college Sukhtawa
Bharagda School
BORI
EXCIZE ITARSI
GIRLS COLLEGE (2)
Kesla Panchayat
MAHILA BAL VIKAS ITARSI
MGM CLLEGE
PHE
Pipaldhana
TARONDA (1)
UTKRASHTH KESLA
VAN SAMITI ITARSI
Van Samiti Kesla
previous arrow
next arrow

Leave a Comment

error: Content is protected !!