पांच घंटे व्यापार की अनुमति मांगी बर्तन विक्रेताओं ने

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। शहर के बर्तन विक्रेताओं (Pot vendors) ने वैवाहिक सीजन के लिए कोरोना कर्फ्यू के दौरान केवल पांच घंटे व्यवसाय की अनुमति मांगी है। तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में बर्तन व्यवसायी संगठन ने 23 अप्रैल से दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक केवल पांच घंटे व्यापार करने की अनुमति मांगी है।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि सभी थोक एवं फुटकर बर्तन विक्रेता गंभीर अर्थसंकट से गुजर रहे हैं। पिछला वर्ष पूरी तरह से बेकार गया। कई दुकानदार किराये के मकान और दुकान में हैं, उनको किराया देने तक के लिए मुश्किल हो रही है। वे शासन के निर्देश अनुसार अपना कारोबार बंद करके सहयोग कर रहे हैं। लेकिन इस वैवाहिक सीजन (Wedding season) में यदि वे कारोबार नहीं कर पाये तो उनके समक्ष गंभीर आर्थिक संकट आ जाएगा। ऐसे में सीमित समय के लिए ही उनको व्यवसाय करने की अनुमति दी जाये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!