Basali Waterfall in Madhya pradesh: बुरहानपुर का बसाली गांव बनेगा पर्यटन केंद्र

Post by: Rohit Nage

Basali Waterfall in Madhya Pradesh: Basali village of Burhanpur will become a tourist center.

भोपाल, 29 सितम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के बसाली गांव के पास का एक अत्यंत मनोरम प्राकृतिक झरना आकर्षण का केन्द्र बन रहा है, जो लोगों को सहज ही अपनी ओर आकर्षित करता है। लोग इस बरसाती झरने को ‘बसाली झरना’ के नाम से जानते हैं। अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य एवं बारिश से फैली हरियाली के बीच यह झरना इतना मनमोहक है कि पर्यटक खुद को यहां आने से रोक नहीं पाते।

इस क्षेत्र की बढ़ रही लोकप्रियता को देखते हुए बसाली के इस झरने तक लोगों की सहजता से पहुंच बढ़ाने एवं पर्यटन विकास के लिये जनपद पंचायत बुरहानपुर ने प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना से एक प्रभावी कार्य-योजना तैयार की गई है। इसमें विकास कार्यों के लिये 60 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं। जनसंपर्क अधिकारी आशा उइके ने रविवार को बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जनजातीय आबादी बहुल गांवों के विकास के लिये ‘प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना’ चलाई जा रही है।

इस योजना से बुरहानपुर जिले में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये भी कई प्रकार के विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों की सुविधाओं में इजाफा तो हो ही रहा है, पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। पर्यटकों के लिये रहवासी कॉटेज का निर्माण योजना में स्वीकृत राशि से बसाली झरने के पास ही पर्यटकों के रुकने के लिए चार रहवासी कॉटेज बनाये जा रहे हैं। झरने तक पहुंच मार्ग की मरम्मत की जा रही है। यहां आने वाले पर्यटकों के खान-पान की व्यवस्था के लिये एक कैंटीन तैयार की जा रही है।

पर्यटकों के मनोरंजन के लिए बसाली झरने के पास पहाड़ी रास्तों में ‘ट्रैकिंग रूट’ तैयार करने की भी योजना है। इस ट्रैकिंग रूट से पर्यटक जंगल की सैर भी कर सकेंगे, जो उन्हें प्रकृति के और ज्यादा करीब ले जायेगी। इन सभी प्रयासों से यह झरना एक आकर्षक पिकनिक स्पॉट के रूप में अपनी पहचान बनायेगा। आजीविका मिशन की दीदियां बनेंगी टूरिस्ट गाइड बसाली झरने के पास तैयार की जा रही कैंटीन स्व-सहायता समूह की महिलाएं चलायेंगी। इससे उन्हें रोजगार मिलेगा, साथ ही वे आत्मनिर्भर भी बनेंगी।

बुरहानपुर जिले में अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले बाहरी पर्यटकों की सुविधा के लिए स्व-सहायता समूह की महिलाओं को ‘टूरिस्ट गाइड’ के रूप में तैयार करने की तैयारी है। बसाली के स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका मिशन से टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके बाद इन्हें परिचय-पत्र भी दिये जाएंगे, जो इन्हें प्रोफेशनल टूरिस्ट गाइड की पहचान दिलायेगा। यह काम इसी साल के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा।

error: Content is protected !!