जबलपुर में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए नर्मदापुरम से बसारत खान ने प्रतिनिधित्व किया

Post by: Rohit Nage

Basarat Khan represented Narmadapuram for the competitions to be held in Jabalpur.

इटारसी। जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ द्वारा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 43 वीं राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो एवं जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब की 33 वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता हेतु नर्मदा पुरम के खेल प्रमोटर बशारत खान ने प्रतिनिधित्व किया।

जबलपुर में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ द्वारा टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता रानीताल खेल परिसर में आयोजित की जा रही है जिसमें नर्मदा पुरम के क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान, जबलपुर के प्रभारी पीके जैन, रीवा के क्षेत्रीय अध्यक्ष निमेष गोस्वामी, सचिव हेमंत अजनेरिया अतिथि के रूप में शामिल हुए। मध्य प्रदेश खो-खो संघ की 43 भी जूनियर बालिका-बालक वर्ग की प्रतियोगिता एमएलबी स्कूल ग्राउंड में 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित हो रही है। 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली में प्रथम वल्र्ड कप खो-खो प्रतियोगिता आयोजित हो रही है जिसमें 24 देश की टीम शामिल होगी खो-खो खेल को बढ़ावा देने के लिए एक विशाल रैली विधायक पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, मध्य प्रदेश खो खो संघ के सचिव संजय यादव, पंडित योगेंद्र दुबे, कोषाध्यक्ष विनोद पोद्दार, अर्जुन अवार्डी नैंसी जैन, शुभम काची के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों से निकल जिसमें नर्मदा पुरम खो-खो संघ के जिला अध्यक्ष बशारत खान, कटनी जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा शामिल हुए।

अगले क्रम में मध्य प्रदेश जल संसाधन विभाग स्पोट्र्स क्लब की 33 वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 16 से 21 दिसंबर 2024 तक जबलपुर में आयोजित करने हेतु क्लब की बैठक क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष मनीष मांडलिक की अध्यक्षता में बरगी हिल्स गेस्ट हाउस में हुई जिसमें खेल मैदान, ठहरने की व्यवस्था पुल निर्धारण सहित विभिन्न तैयारी की समीक्षा की गई। नर्मदापुरम के क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान ने बताया कि हरदा बैतूल छिंदवाड़ा नर्मदा पुरम तवा परियोजना क्लब के 88 सदस्य क्रिकेट, फुटबॉल, केरम, शतरंज, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल के अलावा महिलाओं की केरम, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

प्रतियोगिता की तैयारी का संपूर्ण ब्यौरा क्षेत्रीय अध्यक्ष जबलपुर शक्ति ठाकरे, प्रभारी प्रदीप कुमार जैन ने प्रस्तुत किया। बैठक का सफलतापूर्वक संचालन क्लब के अतिरिक्त महासचिव मुईन उद्दीन कुरैशी ने किया। इस अवसर पर पर क्लब के संरक्षक प्रवीण शर्मा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश अग्रवाल, कार्यालयीन सचिव आरएल सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, सहित प्रांतीय पदाधिकारी समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल हुए।

error: Content is protected !!