सुखतवा/इटारसी। भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सप्ताह के तहत रेडक्रॉस सोसाइटी और एनएसएस द्वारा विशाल स्वच्छता अभियान और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्राचार्य डॉ. नीता राजपूत के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने न केवल परिसर को स्वच्छ किया, बल्कि गोद ग्राम में जाकर समाज को भी जागरूक किया।
जीवन का मील का पत्थर है स्वच्छता
मुख्य वक्ता डॉ. सतीश ठाकरे ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि, स्वच्छता जीवन में हमेशा मील का पत्थर साबित होती है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद और उनके गुरु के प्रसंगों के माध्यम से स्वच्छता के आध्यात्मिक और शारीरिक महत्व को समझाया।
मैदान से लेकर गांव तक सफाई
कॉलेज के खेल मैदान की सफाई करने के बाद छात्र-छात्राएं गोद ग्राम रैसल पाठा पहुंचे। यहां उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को पॉलिथीन मुक्त जीवन अपनाने और आसपास सफाई रखने की समझाइश दी।
पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम
45 प्रतिभागियों वाली पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। इसमें प्रथम माया धुर्वे, द्वितीय शालू कुमरे एवं रविन्द्र उईके और तृतीय निधि बकोरिया एवं विशाल भलावी रहे। निर्णायक की भूमिका डॉ. सतीश ठाकरे और डॉ. प्रवीण कुशवाहा ने निभाई। इस अवसर पर रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. राधा आशीष पांडे, सुश्री जोशलिन कुजूर सहित समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।








