14000 नागरिकों को 05 शिविर के माध्यम से बांटे हितलाभ

Post by: Aakash Katare

– मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान हितलाभ वितरण कार्यक्रम  

इटारसी। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (Chief Minister Public Service Campaign) के अंतर्गत शहर के 5 स्थानों पर हितलाभ वितरण शिविर से हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (Chief Minister Public Service Campaign) के तहत बनाए 14000 आयुष्मान कार्ड, पेंशन के प्रकरण, राशन कार्ड, समग्र आईडी, पीएम स्ट्रीट वेंडर के हितग्राहियों सहित अन्य स्वीकृति पत्रों का वितरण किया।

शिविरों में एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने हितग्राही लाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने बैतूल से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनता मेरी भगवान है, किसी को सरकारी दफ़्तर में काम कराने के लिए पैसा देने कि जरूरत नहीं है, कोई पैसा मांगे तो सीएम हाउस शिकायत करें।

– नपाध्यक्ष ने सनखेड़ा नाका शिविर में किया संबोधित

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने वार्ड 06/07 सनखेड़ा में आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि नगरपालिका के दरवाजे 24 घंटे जनता के लिए खुले हैं, सारे पार्षद जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं। नगर सरकार खुद आपके द्वार आती है। आपको किसी चीज के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कभी भी हमसे मिल सकते हैं समस्या बता सकते हैं।

शिविर में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, सभापति कल्पेश अग्रवाल, गीता देवेंद्र पटेल, राकेश जाधव, अमृता मनीष ठाकुर, मनजीत कलोसिया, मीरा राजकुमार यादव, नाजिया बेगम, वरिष्ठ पार्षद शिवकिशोर रावत, पार्षद दिलीप गोस्वामी, रमा अरविंद चंद्रवंशी, जिमी कैथवास, गीतांजली मनीष चौधरी, ज्योति राजकुमार बाबरिया, रफतजहां सिद्धीकी, अमित विश्वास, संजय ठाकुर, अमित कापरे, मीना साहू, मनीषा हन्नू कौर बंजारा, राहुल प्रधान, कन्हैयालाल मिहानी, शुभम गौर, कुंदन गौर, सीमा भदौरिया, वंदना ओझा, तुलसा वर्मा, धर्मदास मिहानी, मनीषा आशुतोष अग्रवाल, कीर्ति दुबे, राजेश्री रमेश धूरिया, अंजलि प्रमोद कलोसिया के अलावा सभी शिविरों में अतिथि के तौर पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश मैना, भाजपा पिछड़ा वार्ड मोर्चा जिलाध्यक्ष जय किशोर चौधरी, नीलेश चौधरी, डॉ पीएम पहारिया, वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल, उमेश पटेल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू बकोरिया, महिला मोर्चा जिला मंत्री ममता मालवीय, अरुण चौधरी, बबिता चौहान, जागृति भदौरिया सहित सीएमओ हेमेश्वरी पटले, एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री मुकेश जैन, आदित्य पांडे, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।

इन सभी को हितलाभ वितरण

– 13244 नागरिकों को आयुष्मान कार्ड।
– 525 परिवारों को समग्र आईडी।
– 172 नागरिकों को संबल, श्रमिक कार्ड।
– 71 नागरिकों को पेंशन प्रमाण पत्र।
– 154 लोगों को पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ।

इन स्थानों पर हुए हितलाभ वितरण शिविर

-ऑडिटोरियम, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30, 31, 32।
– युगांतर छात्रावास, नाला मोहल्ला, वार्ड 24,25,26
– सनखेड़ा नाका, वार्ड 06,07,08,09,10
– आजाद चौराहा, पुरानी इटारसी, वार्ड 01,03,04
– पीपलेश्वर गार्डन के पास, वार्ड 02,05,33,34

Leave a Comment

error: Content is protected !!