इटारसी। सिंधी समाज में बेस्ट गणेशा का आयोजन भारतीय सिंधु सभा शाखा इटारसी (Indian Sindhu Sabha Branch Itarsi) द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता में 46 प्रतिभागी शामिल हुए थे जिसमें निर्णायक कमेटी के जीतू सोनी ने 12 का चयन किया।
सिंधी कॉलोनी में प्रथम पुरस्कार पुरस्कार किरन बिजलानी, द्वितीय पुरस्कार गीत शिवदासानी, तृतीय पुरस्कार भूमि सीमा नागदेव, चतुर्थ पुरस्कार अमर गुरबानी, पंचम पुरस्कार तनुष्का फुलवानी, विशेष पुरस्कार राजकुमार भाटिया को दिया गया है। कॉलोनी के बाहर प्रथम पुरस्कार सौरभ चिमन शिवनानी, द्वितीय पुरस्कार मोनू सेतपलानी, तृतीय पुरस्कार सिमरन नवलानी, चतुर्थ पुरस्कार खुशी आर्यन मिहानी, पंचम पुरस्कार यशस्वी गेलानी, विशेष पुरस्कार रियाश संदीप मिहानी को दिए गए।
इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा शाखा अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी, महामंत्री देवानंद लखानी, सदस्य भीकम शिवनानी, श्रीचंद चावला, गौरव फुलवानी उपस्थित थे।