नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य संस्थाओं का बेहतर संचालन किया जाए। जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं प्राप्त हो यह सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में मातृ मृत्यु दर के प्रकरणों की समीक्षा कर महिलाओं की परिजनों से भी चर्चा की। उन्होनें पिपरिया ब्लॉक में मातृ मृत्यु के प्रकरण में एएनएम द्वारा की गई एएनसी रजिस्ट्रेशन की दोबारा जांच कराने के निर्देश सीएमएचओ को दिए।
उन्होनें कहा कि निजी चिकित्सालो के गर्भवती महिलाओं की सूची का का एएनसी रजिस्ट्रेशन से मिलान भी किया जाएं। कमियां पाए जाने पर शीघ्र सुधार करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि प्रसूति सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना के भुगतान संबंधी प्रकरण लंबित न रहें। समय पर हितग्राहियों को लाभ दिया जाए।
उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग सभी एनआरसी का प्रभावी संचालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की 25 मई तक शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश देहलवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ललित डेहरिया, सिविल सर्जन डॉ सुधीर विजयवर्गीय सहित सभी बीएमओ एवं अन्य चिकित्सा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।