सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में नगर के स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, (Central Board of Secondary Education) नई दिल्ली (New Delhi)के द्वारा कक्षा 12 वी एवं कक्षा 10 वी का परिणाम घोषित किया। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकेंड्री स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) का कक्षा 12 वी एवं कक्षा 10 वी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

Khushi

कक्षा 12 वी में हुमिनिटीज संकाय में खुशी सिद्दीकी ने 94.2 प्रतिशत, जीव विज्ञान संकाय में आर्ची अग्रवाल 83 प्रतिशत, गणित संकाय में वेदांत चांडक 93 प्रतिशत एवं वाणिज्य संकाय में मोहम्मद यामीन 79 प्रतिशत अर्जित कर अपने अपने संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार से कक्षा 10 वी में कनिष्का साहू 90.6 प्रतिशत, मुकुल चौरे 87 प्रतिशत एवं प्रांजल शर्मा 87 प्रतिशत के साथ क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

इसी प्रकार प्रखर दुबे 88 प्रतिशत, यश जैतपुरिया 88 प्रतिशत, विवेक सिंह 86.8 प्रतिशत, राधिका मालवीय 86.6 प्रतिशत, सिद्धार्थ गुप्ता 84.8 प्रतिशत, ध्रुव चौरे 83.6 प्रतिशत, अक्षत श्रीवास्तव 82.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। विद्यालय निर्देशक जाफर सिद्दीकी (Jafar Siddiqui), मनीता सिद्दीकी (Manita Siddiqui), प्राचार्य विशाल कुमार शुक्ला (Principal Vishal Kumar Shukla) एवं विद्यालय के समस्त स्टॉफ के द्वारा बधाई देते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इनकी भी उल्लेखनीय उपलब्धि

कक्षा दसवी में वर्धमान स्कूल (Vardhman School) के दिव्यांशु सिद्धवानी पिता गोपाल सिद्धवानी ने 86 प्रतिशत, दसवी में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल (St. Joseph’s Convent School) की सिमरन सिद्धवानी पिता जयराम सिद्धवानी ने 80 फीसद, बारहवी में तनीषा वसानी पिता मनीष वसानी कॉन्वेंट स्कूल ने 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

सेंट जोसफ कॉन्वेन्ट हायर सैकंड्री स्कूल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन

सीबीएसई द्वारा आज कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें सेंट जोसफ कॉन्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

शाला प्राचार्य सिस्टर पुष्पा ने बताया कि इस वर्ष शाला में कक्षा 10वीं का रिजल्ट शत प्रतिषत रहा। परीक्षा में 191 छात्र छात्राएं सम्मलित हुए, जिनमें से 154 छात्र छात्राओं ने परीक्षा प्रथम श्रेणी एवं विषेष योग्यता लेकर उत्तीर्ण की। जिसमें दिशा लालवानी 95.60 प्रतिशत प्रथम, श्रेया साहू 95.40 प्रतिशत द्वितीय एवं पूर्वी गुप्ता 95 प्रतिशत लेकर तृतीय रहीं। शाला की छात्रा पूर्वी गुप्ता ने गणित विषय में 100/100 अंक अर्जित किए।

इसी प्रकार इस वर्ष शाला में कक्षा 12 वीं में 113 छात्र छात्राएं सम्मलित हुए, जिनमें 98 छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें कृतिका चिमानिया 96.60 लेकर प्रथम, आदित्य सिंह राजपूत 92.60 लेकर द्वितीय एवं गायत्री गायके 92.40 लेकर तृतीय स्थान पर रही। अधिकतर छात्र छात्राओं ने विभिन्न विषयों में विशेष योग्यता अर्जित की। शाला प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं एवं पालकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!