- स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने मतदाता जागरूकता रैली में बताया मतदान का महत्व
- कलेक्टर के मार्गदर्शन में एसडीएम ने किया मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
इटारसी। मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी के लक्ष्य को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में भैरूंदा एसडीएम श्री मदन सिंह रघुवंशी ने विशाल रैली का आयोजन किया। भैरूंदा में बीवीएम स्कूल से आरंभ होकर सीएम राईज स्कूल तक पहुंची रैली की निरंतरता ऐसी थी कि पूरा रैली मार्ग ही प्रतिभागियों से भरा हुआ था।
बैंड एवं नारों के साथ आम मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा था। रैली की विशालता ने आज भैरूंदा के संकल्प को बताया कि 13 नवंबर को होने जा रहे बुदनी उपचुनाव में वे पिछला रिकार्ड भी तोडऩे जा रहे हैं। रैली के शीर्ष पर पूरे रैली मार्ग में स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने चलो रे वोट देने गीत के साथ प्रस्तुति दे रही थी। जागरूकता सीएम राईज स्कूल प्रांगण में पहुंचकर एसडीएम मदन रघुवंशी ने रैली के उद्देश्यों को बताते हुये रिकार्ड मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर मंच से सभी प्रतिभागियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई ।
शपथ का वाचन सारिका घारू ने किया। सारिका घारू ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह के निर्देशन में वे स्वीप गतिविधियां कर रही हैं। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने कहा कि बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के तहत अधिक से अधिक मतदान के लिए अनेक स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
आमलोगों , दुकानदारों, अन्य ग्राम के निवासियों को एक साथ प्रेरित करने तथा आवश्यक जानकारी देने में इस विशाल रैली से मदद मिली है। रैली में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा पुलिस प्रशासन तथा मीडिया समूह तथा गणमान्य पत्रकारों का इस रैली को सफल बनाने में योगदान रहा।