पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का भारत कृषक समाज ने किया स्वागत

Post by: Rohit Nage

Bharat Krishak Samaj welcomes former Union Minister Arun Yadav

इटारसी। भारत कृषक समाज (Bharat Krishak Samaj) द्वारा आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Arun Yadav) से नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। कार्यक्रम में किसानों की समस्या को लेकर चर्चा हुई एवं खेती के अन्य विषय पर भी किसानों ने अपनी बात पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के समक्ष रखी।

संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि जिस प्रकार स्व. सुभाष यादव (Late. Subhash Yadav) लगातार किसानों के लिए संघर्ष करते रहे एवं उनका अधिकार दिलाया इस प्रकार मैं भी आपके साथ हूं, जब कभी भी आपको कोई समस्या हो, आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं, मैं आपके साथ हूं।

इस अवसर पर भारत कृषक समाज के प्रांत सचिव अधिवक्ता मधुसूदन यादव, अधिवक्ता मुकेश यादव मप्र उच्च न्यायालय, शैलेंद्र दीवान, लाखन सिंह पटेल नरसिंहपुर, हेमंत दुबे जमानी, राधेश्याम पटेल सिवनी मालवा, विधायक दिनेश गुर्जर, राम कृष्ण बांके थुआ, लक्ष्मीनारायण पवार हरदा, राधेश्याम पटेल, महेंद्र शर्मा, कल्लू यादव, रूपेश यादव, रामशंकर लौवंशी, गोपालकृष्ण शर्मा, शैलेंद्र गोयल, चिमनलाल यादव, जितेंद्र सोलंकी, तेजकुंवर सिसोदिया, मीना वर्मा, रुखसाना खान, मंजू कोरी, रितु यादव, कमल चौधरी, प्रमोद यादव बाबई, सत्येंद्र फौजदार, संजय गोठी, नरेंद्र यादव सुखतवा, पुष्पराज पटेल, बाबू चौधरी, कपिल यादव निटाया, सुरेंद्र रघुवंशी रायसेन, ओमप्रकाश मालवीय बुधनी, नरेश चौहान, अजय शुक्ला, अमोल उपाध्याय, रमेश बामने, पंकज राठौर, दिलीप पालीवाल, साकेत सोनी पिपरिया, मनीष देवड़ा शिवपुर, राजेश यादव, डॉ श्याम अहिरवार एडवोकेट गुमान माडले, किसान उपस्थित थे।

error: Content is protected !!