भीलाखेड़ी के युवक ने नाबालिग के साथ मिलकर की थी लूट

Post by: Rohit Nage

Bhilakhedi youth had committed robbery along with a minor.

इटारसी। ग्राम धुरपन के पास 14 अक्टूबर को ग्राम आंचलखेड़ा के भूरा पिता विजय यादव की बाइक, कुछ नगद रुपए और मोबाइल लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग है। लूट की घटना के बाद फरियादी ने पथरोटा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी।

एसपी डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्र, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पथरोटा उप निरीक्षक संजीव पंवार एवं थाना पथरोटा की टीम ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि फरियादी भूरा यादव पिता विजय यादव उम्र 38 साल निवासी ग्राम आंचलखेड़ा थाना माखन नगर जिला नर्मदापुरम् ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी 14 अक्टूबर 2024 को ससुराल दीवान खरार थाना डोलरिया से अपने घर आंचलखेड़ा जाते समय रात्रि में करीब 11.00 बजे शंकर मंदिर के पास डोलरिया रोड पर ग्राम धुरपन में एक मोटर सायकल से दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी काले रंग की सफेद पट्टे वाली एचएफ डीलक्स मोटर सायकल, ओप्पो कम्पनी का मोबाइल एवं नगदी 3000 रुपए छीनकर ले गये। सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी पंकज अहिरवार पिता राजू अहिरवार उम्र 20 साल निवासी ग्राम भीलाखेड़ी थाना डोलरिया जिला नर्मदापुरम एवं एक अपचारी बालक द्वारा घटना में लूटी गई काले रंग की सफेद पट्टे वाली एचएफ डीलक्स मोटर सायकल, ओप्पो कम्पनी का मोबाइल, खर्च करने के बाद बचे 800 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त आरोपी का काले रंग की हीरो स्पलेंडर मोटर सायकल बरामद की एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय एवं अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया जाकर किशोर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

मामले में उप निरी संजीव पवार थाना प्रभारी, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक दुर्गेश मालवीय, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विनोद लिखितकर, दिनेश उइके, दीपक जनोरिया, आरक्षक धीरज राठौर, धर्मेन्द्र कुचबंदिया, टीटू मर्सकोले, गुलशन सोनी, प्रधान आरक्षक कन्हैयालाल गौर की विशेष सराहनीय भूमिका रही है।

error: Content is protected !!