---Advertisement---
Learn Tally Prime

खेड़ला में जल संवर्धन हेतु सोक पिट बनाने के लिये किया भूमिपूजन

By
On:
Follow Us

इटारसी। ग्राम खेड़ला (Village Khedla) में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सरपंच सचिव ने ग्राम के मुख्य मार्ग पर फैले कचरे की सफाई कराई गई। ग्राम में हैडपंप (Handpump) के पास सोक पिट निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया।

जनपद पंचायत के ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर (Ramkumar Gaur) ने बताया कि ग्राम पंचायतों में हेंडपंप के पास सोक पिट अथवा लीच पिट का निर्माण कराया जाता है, जिससे कि हैंडपंप से निकलने वाले पानी से जल भराव नहीं हो। जो अतिरिक्त पानी बहते रहता है, उससे रीचार्ज होते रहता है। उन्होंने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ऐसे हैंडपंप जहां पानी बह रहा है, उस जगह का चिन्हांकन कर लीच पिट अथवा सोक पिट का निर्माण करा रहे हैं।

ग्राम खेड़ला में सरपंच प्रभा बाई परसराम यादव (Prabha Bai Parasram Yadav), सचिव वंदना चौरे (Vandana Chaure), सहायक सचिव अनिल मेहरा (Anil Mehra), ग्राम के समाजसेवी उमाशंकर मीना (Umashankar Meena) एवं अन्य ग्रामवासी ग्राम को साफ सुथरा रखने के लिए समय समय पर कार्य कर रहे हैं।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!