इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से भोपाल (Bhopal) की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Sadhvi Pragya Thakur) को दाउद की गैंग (Dawood’s gang,) से जान से मारने की धमकी मिली है। मोबाइल (mobile) पर धमकाने वाले ने स्वयं को दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ( iqbal kaskar) का आदमी बताते हुए कहा कि तुम्हारी हत्या होने वाली है। उसके बोलने का लहजा कुछ-कुछ हैद्राबादी लग रहा है। यह वीडियो (video) सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है।
मोबाइल पर लाउड स्पीकर ऑन (Loudspeaker On) करके साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी धमकी देने वाले से निडर होकर बात कर रही हैं। साध्वी ने कॉल रिकार्डिंग (Call Recording) पुलिस (Police) को सौंपते हुए एफआईआर (FIR) दर्ज करायी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। धमकाने वाले ने कहा कि आप मुसलमानों के खिलाफ जो बोलती हैं, उसके लिए आपको सूचना दे रहा हूं कि आपकी हत्या होने वाली है।