इटारसी (मध्य प्रदेश)। भोपाल के प्रतिष्ठित सागर मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं अब इटारसी शहर में भी नियमित रूप से उपलब्ध होंगी। हॉस्पिटल के जाने-माने नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल वर्मा प्रत्येक गुरुवार को इटारसी में परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।
यह पहल इटारसी और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को विशेष ईएनटी चिकित्सा परामर्श प्राप्त करने में मदद करेगी। डॉ. राहुल वर्मा आज गुरुवार 6 नवंबर 2025, को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक मोलासरिया ईएनटी क्लीनिक, तीसरी लाइन सराफा बाजार, इटारसी में उपलब्ध रहेंगे।
इनसे नाक, कान व गला रोग संबंधी सामान्य परामर्श, साइनस की समस्या, गले में खराश, टिनिटस (कानों में घंटी बजना), नाक का बंद होना, कान में संक्रमण, साइनस संक्रमण, नाक से खून आना, कान से पस या पानी बहना, आवाज में बदलाव, चक्कर आना हकलाना और तुतलाना आदि समस्याओं पर आवश्यक परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।
मरीज को आने से पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है। पूर्व पंजीकरण हेतु 91 91117 17751 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है या क्लीनिक के नंबर 98930 48144 पर भी पंजीयन कराया जा सकता है।








