इटारसी। कोविड-19 (covid-19) के दौरान कई ट्रेनों की सेवा निरस्त की गई थी, अब धीरे-धीरे ट्रेनें पटरी पर लौट रही हैं। 1 अप्रैल से गाड़ी संख्या 11127/11128 भुसावल-कटनी-भुसावल एक्सप्रेस (bhusaval-katni-bhusaval express) ट्रेन (train) की सेवा बहाल करने का निर्णय रेलवे ने लिया है।गाड़ी संख्या 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 01 अप्रैल 2022 से तथा गाड़ी संख्या 11128 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 02 अप्रैल 2022 से आगामी सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से गंतव्य के लिए चलती रहेगी। गाड़ी संख्या 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 01 अप्रैल से आगामी सूचना तक भुसावल स्टेशन से 11.10 बजे प्रस्थान कर, 14. बजे खंडवा, 14.15 बजे मथेला, 19.50 बजे इटारसी, अगले दिन 04.50 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 11128 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 02 अप्रैल 2022 से आगामी सूचना तक कटनी स्टेशन से 23.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.10 बजे इटारसी, 11.28 बजे हरदा, 15.14 बजे मथेला, 15.25 बजे खंडवा, 18.35 बजे भुसावल स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते दोनों दिशाओं में सावदा, निम्भोरा, रावेर, वाघोड़ा, बुराहनपुर, नेपा नगर, सागफाटा, डोंगरगांव, बडग़ांव गुजर, खण्डवा, मथेला, तलवडिय़ा, सुरगांव बंजारी, चारखेड़ा खुर्द, छनेरा, विरुड, डगरखेड़ी, खिरकिया, भिरंगी, मसनगांव, पलासनेर, हरदा, चारखेड़ा, टिमरनी, पगढाल, भैरोंपुर, बानापुरा, धरमकुंडी, दुलरिया, इटारसी, गुर्रा, सोनतलाई, बगरातवा, गुरमखेड़ी, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, जुन्हेटा, सालीचौका रोड, गाडरवारा, बोहानी, करेली, नरसिंहपुर, घाटपिण्डरई, बेलखेड़ा, करकबेल, श्रीधाम, विक्रमपुर, भिटौनी, भेड़ाघाट, मदनमहल, जबलपुर, अधारताल, देवरी, गोसलपुर, सिहोरा रोड, डुंडी, स्लीमनाबाद, सारंगपुर, निवार एवं माधव नगर रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 03 शयनयान श्रेणी, 05 कुर्सीयान, 02 एसएलआरडी सहित कुल 12 कोच रहेंगे।