आज शाम चार बजे तक कॉल कर ले सकते है इस सुविधा का लाभ
हरदा। जेईई मेन(JEE Main) और नीट(NEET) के विद्यार्थियों के लिए शासन ने परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई है। ताकि समय से विद्यार्थी समय से परीक्षा केंद्रो तक आसानी से पहुंच सकें। बता दें कि नीट और जेईईमेन की परीक्षा इस साल 1 सितम्बर को शुरू होने वाली जेईई मेन(JEE Main) और 13 सिंतबर को नीट(NEET) की परीक्षा शुरू हो रही है। परीक्षा में शामिल इन विद्यार्थियों(Students) को कोरोना के कारण समस्या न हो, इस उद्देश्य से आने-जाने का निशुल्क परिवहन साधन उपलब्ध करवाया जाएगा। इच्छुक परीक्षार्थी सुविधा का लाभ लेने के लिए आज शाम 4 बजे तक 181 पर अथवा ई-पास पोर्टल(E-pass portal) अथवा हरदा कंट्रोल रूम(Harda control Room) के दूरभाष नम्बर 07577.225004 पर पंजीयन करा सकते हैं। इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को नाम, पता, मोबाइल नंबर, परीक्षा की दिनांक और स्थान, कहां से कहां तक जाना है का उल्लेख करना होगा। परीक्षार्थी यदि चाहे तो उसके एक सहयोगी को भी परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए दो तरफ की नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। विद्यार्थियों को यह सुविधा प्राप्त करने के लिए विकासखंड और जिला मुख्यालय में उपस्थित होना होगा। यहां से परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। कलेक्टर संजय गुप्ता(Collector Sanjay Gupta) ने इस हेतु जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी(District Education Officer) को सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु नोडल नियुक्त किया है। साथ ही जिला परिवहन अधिकारी हरदा को पंजीयन अनुसार परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।