इटारसी। बड़े दिन बार कोरोना से शहर को बड़ी राहत मिली है। लगभग एक से डेढ़ माह बाद आज केवल सात पॉजिटिव मरीज (Positive patient) मिले हैं। आज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में रैपिड एंटीजन किट (Rapid Antigen Kit) से 118 सेंपल लिये जिसमें से केवल पांच मरीज संक्रमित पाये गये हैं जबकि भोपाल से आयी आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में केवल दो मरीजों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। आज सिविल अस्पताल में कुल 154 सेंपल एकत्र किये जिसमें 36 आरटीपीसीआर के थे। फीवर क्लीनिक के माध्यम से 57 मरीजों की जांच की और 35 मरीजों को दवा दी गई तथा 2 मरीजों को कोरोना किट प्रदान की है।
अस्पताल में भी राहत
अब डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में भी राहत महसूस की जा रही है। यहां अब 78 में से 22 पलंग खाली हैं। पिछले चौबीस घंटे में पांच नये कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं। 53 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं तो तीन मरीजों की मृत्यु हुई है। वर्तमान में यहां 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज और 30 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं।