ट्रेन से गिरा बिहार का यात्री, अस्पताल किया भर्ती

Post by: Poonam Soni

इटारसी। जुझारपुर यार्ड में रेलवे लाइन (Railway Line)के किनारे पड़े एक बच्चे को आरक्षक की मदद से डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके सिर में चोट है और खून बहुत बह गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी इटारसी यार्ड (Itarsi Yard) एवं आरक्षक पवन को किलोमीटर नंबर 747/05 पर जुझारपुर यार्ड में एक व्यक्ति रेलवे लाइन के बीच गिट्टियों में अर्धबेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला। उससे बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन वह बोल नहीं पा रहा था। तत्काल ऑन ड्यूटी स्टाफ आरक्षक भूपेन्द्र कुमार (Staff constable Bhupendra Kumar) की मदद से बाइक से लाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टर का कहना है कि उसके सिर से काफी खून बह गया है। वह ट्रेन से गिरा था। होश में आने पर उसने अपना नाम महमूद पुत्र हसीम खान 18 वर्ष, निवासी बोची रामपुर, जिला ओरैया बिहार बताया। उसका कहना है कि वह बैंगलूर-दानापुर ट्रेन के कोच एस-2 में बर्थ 77 पर यात्रा कर रहा था। जुझारपुर यार्ड से पास होते हुए ट्रेन से गिर गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!