इटारसी। रेलवे क्षेत्र वेस्ट सेंट्रल एम्पलाइज यूनियन ऑफिस के सामने से एक रेलकर्मी की बाइक चोरी हो गयी है। बाइक MP 05 AE 5740 काले रंग की स्प्लेंडर (नीली पट्टी) बीती रात करीब 9 बजे कोई अज्ञात चुरा ले गया है।
यह घटना रेलवे क्षेत्र यूनियन की मेन ब्रांच के सामने हुई। रेलकर्मी देवेन्द्र श्रीवास्तव की बाइक है, जो विद्युत लोको शेड में कार्यरत हैं और पुरानी इटारसी में रहते हैं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।