तेरहवीं लाइन में घर के सामने से बाइक चोरी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। तेरहवी लाइन में एक घर के सामने से अज्ञात ने एक काले रंग की बाइक चोरी (bike theft) कर ली है। बाइक की कीमत 50 हजार रुपए बतायी जा रही है।
पुलिस के अनुसार तेरहवी लाइन निवासी नवनीत पिता देवेन्द्र कुमार गोयल 36 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात ने 29 अगस्त की रात मेंउनकी मोटर सायकिल हीरोहोंडा साइन एमपी 05, एमयू 9326 चुरा ली है। उन्होंने लगभग एक माह तलाश करने के बाद आज शिकायत दर्ज करायी है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!