20 जनवरी से प्रारंभ होगी बूथ विस्तारक योजना
इटारसी। भाजपा का पूरा फोकस (Focus) मतदाता प्रतिशत 41 से बढ़ाकर 51 प्रतिशत पर ले जाने का है। 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी के लिए भाजपा संगठन प्रदेश से लेकर बूथ (Booth) स्तर तक सक्रिय हो गई है। शक्ति केंद्रों का गठन हो चुका है और बूथ कमेटियां ( Booth Committees)भी बनकर तैयार हैं। 20 जनवरी से प्रारंभ हो रही बूथ विस्तारक योजना का लक्ष्य भी यही है जिसमें बूथों के सशक्तिकरण के माध्यम से भाजपा का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। यह कहना है भाजपा जिला सह मीडिया (Media) प्रभारी राजा तिवारी (Raja Tiwari) का। श्री तिवारी ने बताया कि 20 जनवरी से प्रारंभ हो रही बूथ विस्तारक योजना संगठन के सुदृढीकरण और विस्तार की दृष्टि से भाजपा संगठन की अनूठी योजना होगी। इस योजना का पूरा क्रियान्वयन भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Agarwal) के निर्देशन में किया जा रहा है। इसके तहत इटारसी (Itarsi) में कुल 105 बूथ और 11 शक्ति केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर हर दिन 10 घंटे बूथ विस्तारक काम करेंगे। योजना की सफलता के लिए पिछले दिनों बूथ कमेटियों का गठन किया गया, जिसमें नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष के अलावा पुरानी इटारसी अध्यक्ष मयंक मेहतो (Mayank Mehto), महामंत्री राहुल चौरे (Rahul Choure) और पुरानी इटारसी के महामंत्री विनोद बोरसे (Vinod Borse) भी बैठकों में शामिल रहे। इन सभी पदाधिकारियों ने लगातार एक सप्ताह तक पोलिंग बूथ (Polling Booth) स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं शक्ति केंद्र बनाने में प्रभावी भूमिका निभाई है। राजा तिवारी ने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित सभी मंत्री, सांसद, विधायक भी 10 दिन बूथ विस्तारक के रूप में बूथों पर काम करेंगे। श्री तिवारी ने कहा कि ठाकरेजी के जन्म शताब्दी वर्ष को हमने पार्टी के सुदृढ़ीकरण और विस्तार के लिए चुना है। इस कार्यक्रम को संगठन पर्व के तौर पर मनाया जाएगा। हम अभी तक जहां नहीं पहुंचे हैं वहां भी इस योजना के माध्यम से पहुंचेंगे।
जिला सहमीडिया प्रभारी राजा तिवारी ने कहा कि भाजपा की बूथ विस्ताकर योजना अपने आप में एक ऐसी योजना साबित होगी जो संगठन की मजबूती के लिए बड़ी भूमिका अदा करेगी। दस दिन के अभियान के बाद भाजपा और मजबूत संगठन के तौर पर उभरकर सामने आएगी क्योंकि बूथों के सशक्तिकरण पर काम होने से संगठन को मजबूती मिलेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने कहा कि बूथ विस्तारक योजना इसलिए अपने आप में अभिनव है क्योंकि इसमें मु यमंत्री सहित तमाम मंत्री, सांसद, विधायक सहित अन्य पदाधिकारी बूथों पर विस्तारक की तौर पर काम करते नजर आएंगे। उनके बूथों पर आने से आम जनता में एक अलग ही संदेश जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मतदाता प्रतिशत 41 से 51 प्रतिशत ले जाना भाजपा का लक्ष्य: राजा तिवारी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com