- पीएमश्री कन्या विद्यालय में छात्राओं को साइकिलें वितरित
- विधायक ने दिया पेबल ब्लाक लगाने, खेल मैदान का भरोसा
इटारसी। सूरजगंज स्थित पीएमश्री शासकीय कन्या हायर सैकंड्री विद्यालय में छात्राओं को शासन की योजना के तहत नई साइकिलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, विधायक प्रतिनिधि जसबीर सिंह छाबड़ा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर डा. शर्मा ने कहा कि मप्र की भाजपा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से लेकर हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। गांव एवं दूरस्थ अंचलों से पढऩे आने वाली छात्राओं को साइकिल देने से बेटियों को फायदा हुआ है, पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साइकिलों का वितरण किया, अब मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के नेतृत्व ने इस सुविधा को जारी रखा है। इससे बेटियों को स्कूल आने एवं अवकाश के बाद समय पर घर पहुंचने की सुविधा हो गई है। बेटियों की सुरक्षा और सुविधा का ख्याल रखने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।
जसवीर सिंघ छाबड़ा ने बताया कि स्कूल परिसर में वर्षा काल में परिसर में होने वाले जलभराव की समस्या को लेकर भी विधायक निधि से सड़क निर्माण कराया गया। प्रबंधन एवं छात्राओं की मांग पर अब बरामदे में पेबल ब्लाक लगाने, छात्रओं के लिए नए शौचालय भवन एवं खेल मैदान के रखरखाव हेतु राशि देने का आश्वासन डा. शर्मा ने दिया है। कार्यक्रम के अवसर पर परिसर में रंगोली सजाने में शिक्षिका संगीता ठाकरे एवं शशि शर्मा ने सहयोग दिया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य सतीश खलखो, महेश रायकवार, ओपी तिवारी, विनय सोनिया, हरीश पटेल, पीटीआई विनोद दुबे मौजूद रहे। साइकिल वितरण प्रभारी श्रीदेवी सराठे का सहयोग रहा। संचालन रिमि सिंह एवं आभार सतीश खलखो ने जताया।