भाजपा किसान मोर्चा ने की स्कूल परिसर में सफाई

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सेवा सप्ताह Service week के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा Bharatiya Janata Party Kisan Morcha मंडल Mandal इटारसी ने मिशनखेड़ा Missionkheda स्थित शासकीय हाई स्कूल Government high school परिसर में स्वच्छता अभियान Cleanliness campaign चलाया। स्वच्छता अभियान Cleanliness campaign में स्कूल परिसर में साफ-सफाई की गई और स्वच्छता का संकल्प oath दिलाया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष BJP District Vice President एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम Cleanliness Campaign Program समन्वयक संदेश पुरोहित, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री उमेश पटेल, मंडल अध्यक्ष बृजेश यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव किशोर रावत, जमुना प्रसाद महतो, रामाकांत चौधरी, प्रशांत दीक्षित, राजा यादव, रजत यादव, दया यादव, गोलू यादव, विशाल वर्मा, दिनेश यादव, विश्वास, रोहित यादव, शिवा यादव, सलमान खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!