भाजपा अध्यक्ष के भाई की लेखापाल ने की शिकायत

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह (City BJP Mandal President Joginder Singh) के भाई एवं अभाविप नेता हन्नू बंजारा पर सरकारी अस्पताल की महिला लेखापाल ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को भी की गई है।
हालांकि हन्नू बंजारा मामला गर्माने के बाद सोशल मीडिया पर सफाई पेश दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यह मामला भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) तक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में पदस्थ लेखापाल पूनम शुक्ला ने मामले में कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh), एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Hospital Superintendent Dr. RK Choudhary) को लिखित शिकायत की है। हन्नू बंजारा पर शुक्ला ने आरोप लगाया है कि एक टेंडर निकालने की बात को लेकर अभद्रता कर शासकीय काम में बाधा पहुंचाई गई।
वरिष्ठ अधिकारियों को लिखे पत्र में लेखापाल ने कहा कि 23 दिसंबर को बंजारा ने लेखापाल कक्ष में जाकर अस्पताल से जारी होने वाले टेंडरों की जानकारी तलब की, जब शुक्ला ने कहा कि सारे टेंडर आनलाइन ही जारी होते हैं, तो इस बात पर विवाद हो गया। शुक्ला ने बताया कि 23 दिसंबर को वे अपना शासकीय काम कर रही थीं, तभी हन्नू बंजारा ने कक्ष में आकर मुझसे किसी टेंडर के बारे में जानकारी ली, उन्होंने कहा कि टेंडर आनलाइन ही किए जाते हैं, आफलाइन टेंडर ही जमा होते हैं। इस बात पर बंजारा ने अभद्रता करते हुए बहस की।
इधर इस मामले में हन्नू बंजारा का कहना है कि उन्होंंने किसी तरह की अभद्रता नहीं की है। उनको शिकायत मिली थी कि अस्पताल में कुछ व्यक्तियों के इशारे पर फर्जीवाड़ा कर टेंडर पर सामग्री सप्लाई हो रही है। इसकी जानकारी ही मांगी थी। जब शुक्ला ने मना किया तो मैंने कहा कि सूचना के अधिकार से यह जानकारी ली जाएगी, इस बात को लेकर तूल दिया जा रहा है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!