इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) व्यापारी जिला सम्मेलन 2 जून, शुक्रवार को शाम 4 बजे वृंदावन गार्डन (Vrindavan Garden) न्यास कालोनी में होगा। सम्मेलन में भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के अलावा पार्टी की विचारधारा से जुड़े व अन्य व्यापारियों को भी आमंत्रित किया है।
सम्मेलन की रूपरेखा तय करने रेस्ट हाउस (Rest House) में एक बैठक हुई जिसमें पार्टी नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे। रेस्ट हाउस में स्थानीय भाजपा नेताओं की कार्यक्रमों को लेकर हुई बैठक में जिला भाजपा उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, दीपक अग्रवाल, मुकेश मैना, कल्पेश अग्रवाल, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजा तिवारी, श्रीधर अग्रवाल, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, मंटू ओसवाल, संजीव हुरा, मनीष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के जिला संयोजक दीपक अग्रवाल एवं अभियान प्रभारी संदेश पुरोहित के अनुसार इस सम्मेलन में मार्गदर्शन देने हेतु जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह (Brajendra Pratap Singh), संभाग प्रभारी पंकज जोशी (Pankaj Joshi), सांसद राव उदयप्रताप सिंह (Rao Udaypratap Singh), जिला प्रभारी सीमा सिंह (Seema Singh), जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Aggarwal) एवं जिले के चारों विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), प्रेमशंकर वर्मा (Premshankar Verma), विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh), ठाकुरदास नागवंशी (Thakurdas Nagvanshi), कार्यक्रम के लोकसभा प्रभारी संपत मूंदड़ा (Sampat Mundra) सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ उपस्थित रहेंगे।