दो वर्ष बाद विकासखंड स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुईं

Post by: Aakash Katare

इटारसी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रसारित खेल कैलेंडर के अनुसार शालेय खेल प्रतियोगिताओं का आगाज आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी (Government Girls Higher Secondary School Old Itarsi) में हुआ।

कार्यक्रम की संयोजक प्राचार्य श्रीमती शोभा दीवान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी (Principal Smt. Shobha Diwan Government Girls Higher Secondary School, Old Itarsi), सह संयोजक अश्वनी मालवीय खेल शिक्षक साथ ही चयनकर्ता के रूप में बीपी चौरे खेल शिक्षक, राजेंद्र नामदेव खेल शिक्षक पवारखेड़ा, अर्पण दुबे खेल शिक्षक डोलरिया, नंदकिशोर रघुवंशी जासलपुर, सपना लोचकर चयनकर्ता के रूप में उपस्थित रहे। बख्तावर खान ने बताया कि आज योगा, बेसबॉल सॉफ्टबॉल, तलवारबाजी, शूटिंग, जिमनास्टिक, खेलों की विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता (block level competition) आयोजित कर खिलाड़ियों का चयन किया गया।

आज प्रतियोगिता में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी, कन्या विद्यालय सूरजगंज, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, नालंदा, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल, मेहरागांव, स्प्रिंगडेल नर्मदापुरम, जासलपुर, डोलरिया, नर्मदापुरम के लगभग 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि 2 साल के बाद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई हैं, जिससे खिलाड़ियों को अपने खेल दिखाने का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम में एसके अहिरवार, ब्रिजकिशोर धुर्वे, विश्वनाथ तिवारी, रेखचंद्र प्रजापति, विवेक साहू, मनफूल साल्वे, श्रीमती सीमा भाटिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!