इटारसी। मध्य प्रदेश रक्तदान सेवा ग्रुप (Madhya Pradesh Blood Donation Service Group), ऑल इंडिया ब्लड मोटीवेटर्स के तत्वावधान में कल 31 जनवरी, रविवार को प्रात: 11 से 2:30 तक रक्तदान शिविर एवं रक्त जांच शिविर का आयोजन शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल इटारसी में होगा। दोपहर बाद 3 बजे अस्पताल परिसर में रक्तदान सेवा केंद्र (हेल्प डेस्क) का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा करेंगे।
ग्रुप के अशीष अरोरा ने बताया कि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी, डॉ. अचलेश्वर दयाल, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा भी मौजूद रहेंगे।