इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नगर मंडल, पुरानी इटारसी द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्य में मध्यप्रदेश रक्तदान सेवा ग्रुप और ऑल इंडिया ब्लड मोटिवेटर्स इटारसी भी सहयोग कर रहे हैं।
यह रक्तदान शिविर गुरुवार, 25 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे से डॉ. पहारिया क्लीनिक, एसबीआई बैंक के पास, पुरानी इटारसी में आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने सभी युवा साथियों से इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उनका कहना है कि ‘एक बूंद खून किसी की जिंदगी बचा सकता है’ और यह छोटा सा योगदान किसी के लिए जीवन की सबसे बड़ी उम्मीद बन सकता है।
इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन के निवेदकों में भाजपा नगर मंडल, पुरानी इटारसी के अध्यक्ष मयंक मेहतो, महामंत्री एवं सेवा पखवाड़ा के संयोजक अतुल शुक्ला, और सह-संयोजक विनोद लोगरे शामिल हैं।








