इटारसी/नर्मदापुरम। विगत 18 अगस्त से लापता हासलपुर (Hasalpur) के हर्ष मीणा (Harsh Meena) का शव होरियापीपर (Horiyapipar) के पास मिला है। शव मिलने की सूचना के बाद इटारसी (Itarsi), रामपुर (Rampur), पथरोटा (Pathrota), देहात थाने (Dehat Police Station) के पुलिस बल (Police Force) को मुस्तैद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) ले जाया गया है, जहां बड़ी संख्या में पुलिस बल लगा है।
रामपुर थाना प्रभारी के अनुसार होरियापीपर में युवक का शव होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम पहुंची थी। युवक की पहचान ग्राम हासलपुर के हर्ष मीणा के रूप में ही हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नर्मदापुरम भेज दिया है। बता दें कि हर्ष मीणा के मोबाइल (Mobile) की लोकेशन (Location Itarsi) इटारसी के दयाल हास्पिटल (Dayal Hospital) वाले क्षेत्र में मिलने के बाद उसके परिजन यहां तलाश करने के लिए भी आये थे। उनके परिजनों ने बताया था कि हर्ष घर से कम्प्यूटर क्लास (Computer Class) जाने का कहकर निकला था, उसकी बाइक (Bike) होरियापीपर के पास मिली थी।
शव मिलने के बाद से पुलिस काफी अहतियात बरत रही है, जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बल लगा है। पहले इटारसी में शव का पोस्टमार्टम होने की खबर थी, तो यहां भी टीआई गौरव बुंदेला (TI Gaurav Bundela) के नेतृत्व में पुलिस बल पोस्टमार्टम कक्ष के पास लगाया गया था। फिलहाल पुलिस अधिकारी मामले में कुछ भी ज्यादा बोलने से बच रहे हैं। हर्ष रविवार से लापता था, देहात थाना नर्मदापुरम में उसकी गुमशुदगी दर्ज थी। सोशल मीडिया(Social Media) के माध्यम से भी उसकी फोटो देकर उसकी तलाश की जा रही थी। आज उसका शव मिला है।