21 अगस्त को कोविशील्ड के दोनों डोज लगाये जायेंगे

Post by: Poonam Soni

47 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

होशंगाबाद। जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 21 अगस्त शनिवार को 47 केन्द्रों में कोविशील्ड के प्रथम व सैकंड डोज लगाये जायेंगे। सभी नागरिकों से आग्रह है कि वे कोविड 19 का टीका लगवाकर अपना कोविड19 टीकाकरण पूर्ण कराएं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कोविशील्ड का पहला व सैकंड डोज़ एनसीडी परिसर जिला अस्पताल में 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालटोली में 200, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी में 200, बाबई ब्लाक के अंतर्गत अंबेडकर भवन बाबई में 250, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागरातवा में 250, ग्राम पंचायत भवन सांगाखेड़ा कलाँ में 250, पंचायत भवन बिकोरी में 200 ,पंचायत भवन बज्जवाड़ा में 200, पंचायत भवन कोडरवाड़ा में 300 ,पंचायत भवन मनवाडा में 300, पंचायत भवन चपलासर में 200, इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 400, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी में 200, केसला ब्लाक के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक माध्यमिक स्कूल सुखतवामें 250, पंचायत भवन केसला में 250,उप स्वास्थ्य केंद्र तरौंदामें 250, पंचायत भवन पाण्डुखेड़ी में 250, बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 02 केंद्रो में 400, पंचायत भवन कलकुही में 200, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत स्कूल भवन झील पिपरिया में 250, स्कूल भवन सुरेला किशोर में 300, स्कूल भवन लांझी में 250, स्कूल भवन बिंडाखेड़ा में 200, गाँधी स्कूल पिपरिया में 250, आरएनए स्कूल पिपरिया में 250,स्कूल भवन रजोला में 250,स्कूल भवन कुम्हावड में 250, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत पंचायत भवन चन्देरी में 200, पंचायत भवन अजनेरी में 250, शासकीय स्कूल कलमेसरा में 200, पंचायत भवन नयागांव में 200, पंचायत भवन लांघा बम्होरी में 250, पंचायत भवन बारंगी में 200, पंचायत भवन जमुनिया में 250, शासकीय बालक मिडिल स्कूल सेमरी हरचंद में 250, शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल शोभापुर में 200, डोलरिया ब्लॉक के अंतर्गत हाई स्कूल भवन रामनगर यार्ड में 250, स्कूल भवन चिल्लई में 250 , स्कूल भवन खेड़ला में 250, स्कूल भवन मिसरोद में 250, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत नेहरु स्कूल सिवनीमालवा में 500, पंचायत भवन कहारिया में 400, स्कूल भवन खेड़ी में 400, स्कूल भवन शाहपुर देठी में 300, पंचायत भवन डिमावर में 350, पंचायत भवन सुरंगी में 350 इस प्रकार कुल 12100 नागरिकों को कोविशील्ड के दोनों डोज़ लगाएं जायेंगे।
सभी टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण के लिए उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9रू00 बजे से शाम 5रू00 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। सभी टीकाकरण केंद्रों मे टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व पहले डोज के समय , फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!