इटारसी। नर्मदापुरम जिला सर्व ब्राह्मण समाज इटारसी ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर ब्राह्मण समाज पर अनर्गल टिप्पणी करने के विरोध में एफआईआर करने आज टीआई को ज्ञापन दिया है। पिछले दिनों अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी करके समाज को नाराज कर दिया है।
सर्व ब्राह्मण समाज ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करके समाज में वर्ग विद्वेष, कटुता फैलाने जैसे शब्दों के इस्तेमाल की निंदा की है। ज्ञापन में कहा है कि ब्राह्मण समाज का संपूर्ण भारतीय समाज सम्मान करता है, यह समाज आदिकाल से समाजसेवा का कार्य करता रहा है।
सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा ने कहा कि अनुराग कश्यप का यह कार्य भारतीय समाज की एकता और अखंडता को क्षति पहुंचाने वाला है। हमने अनुराग कश्यप के विरुद्ध अपराध दर्ज करने के लिए पुलिस को ज्ञापन दिया है। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने कहा कि हमारे पास ज्ञापन आया है, उसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।