इटारसी। सर्व ब्राह्मण समाज (Sarv Brahmin samaj) में मध्य प्रदेश के चौराहों पर भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने का विरोध किया है। समाज के जिला अध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में चौराहों पर भगवान श्री परशुरामजी की प्रतिमा लगाने की बात कही है, हम इसका विरोध करते हैं, क्योंकि भगवान परशुराम जी देश के कोई महापुरुष नहीं, भगवान विष्णु के छठवें अवतार हैं, हमारे भगवान हैं। यदि चौराहे पर मूर्ति स्थापित होगी तो क्या उनका पूजन, उनका भगवान स्वरूप सम्मान स्थापित रख पाएंगे। उपद्रवी तत्व मूर्ति के साथ दुर्व्यवहार करेंगे तो अराजकता बढ़ेगी। उन्होंने मांग की है कि चौराहे पर मूर्ति लगाने की बजाए प्रदेश के हर शहर, हर गांव में भगवान परशुरामजी के मंदिर बनवाएं या हर हर गांव, हर शहर के एक मंदिर में भगवान परशुरामजी की प्रतिमा की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा करवाएं। ब्राह्मण समाज ये मांग करता है कि आप भले मंदिर ना बनवायें, ना कोई मूर्ति लगवाएं , हर गांव, हर शहर में कोविड सेंटर बनायें, वेंटिलेटर बेड लगवाएं, ऑक्सीजन ओर इंजेक्शन की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि हमारे समाज द्वारा मध्यप्रदेश स्तर पर इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं, अन्य समाज के लोगों को भी उनकी इस मांग के समर्थन में आगे आना चाहिए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सरकार के इस निर्णय के विरोध में आया ब्राह्मण समाज
For Feedback - info[@]narmadanchal.com