इटारसी। 1 मई 2025 दिन गुरुवार को भगवान विष्णु के अवतार विप्र समाज के आराध्य प्रभु श्री परशुराम का प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा। इस दिन शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन समिति के समस्त सदस्यों एवं समाज के युवाओं द्वारा ग्रामीण एवं इटारसी नगर में निवासरत सामाजिक घरों में जाकर आमंत्रण पाती दी जा रही है।
युवाओं ने ब्राह्मण समाज के स्वजातीय बंधुओं को आमंत्रण पाती वितरण का कार्य किया। इस अवसर पर अक्षय तिवारी, शैलेन्द्र दुबे, राहुल दुबे, अनिरुद्ध दुबे, संदीप तिवारी, पंकज दीवान, ऋषि परसाई, सौम्य दुबे, नमन पांडेय, वैदिक तिवारी एवं समाज के अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।
सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष पंडित जितेंद्र ओझा के मार्गदर्शन में 1 मई को शहर के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के दो दिन पूर्व 29 अप्रैल दिन मंगलवार को विप्र समाज के युवाओं द्वारा जनजागरण हेतु वाहन रैली निकाली जाएगी।