रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

बी यू ने वेबसाइट पर जारी की उत्तर पुस्तिका, ओएमआर शीट

नर्मदापुरम। बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय (Barkatullah University) द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 लागू होने के प्रथम वर्ष के दौरान बीए (BA), बीएससी (BSc), बीकॉम (BCom), बीसीए (BCA) सहित समस्त संकाय के आधार पाठ्यक्रम में परीक्षा परिणाम स्वरूप अधिकांश महाविद्यालयों के लगभग 40 से 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को पूरक प्राप्त हुई थी।

पूरक परीक्षा देने के पश्चात रिजल्ट घोषित होने पर पुन: अनेक विद्यार्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं। छात्र हित में प्राचार्य डॉ ओएन चौबे (Principal Dr ON Choubey) ने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के कुलसचिव से इस विषय पर बातचीत की और उन्हें विद्यार्थियों के इस परीक्षा परिणाम से अवगत कराया। जवाबी प्रक्रिया में कुलसचिव ने परीक्षा और मूल्यांकन पैटर्न पर पुन: प्रकाश डालते हुए प्रतिक्रिया दी कि विद्यार्थी बार-बार परेशान न हों और वे इस त्रुटि के लिए विश्वविद्यालय या महाविद्यालय की प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह न लगाएं।

निर्धारित मापदंड के आधार पर मूल्यांकन किया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट (Website) पर प्रत्येक विद्यार्थी की ओएमआर शीट (OMR Sheet) तथा परीक्षा की उत्तर पुस्तिका अपलोड (Upload) कर दी गई है। विधार्थी अपने रोल नंबर द्वारा उसे देखकर स्वयं के परीक्षा परिणाम का आकलन कर सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News