कर लो बुदनी ये ऐलान, इस बार 100 प्रतिशत मतदान

Post by: Rohit Nage

Budni, make this announcement, this time 100 percent voting
  • मतदान के लिये हो जाईये तैयार, अब केवल एक सप्ताह का रह गया इंतजार
  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशन में सारिका का जागरूकता कार्यक्रम
  • कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी की पहल पर स्वीप गतिविधि

इटारसी। बुदनी में उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है। स्वीप आईकॉन सारिका घारू लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं। आज सारिका ने मतदाताओं से कहा कि अब आपको अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि चुनने के लिये एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है। इसमें शतप्रतिशत मतदान के साथ आप प्रजातंत्र में अपनी पूरी भागीदारी करें।

स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने भैंरूंदा अनुभाग के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरुक किया। मुख्?य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह के निर्देशन में कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी की पहल पर सारिका घारू पपेट शो, गीत, नृत्य जैसे रोचक माध्यमों से आम लोगों को प्रेरित कर मतदान संबधी नई जानकारी दे रही हैं।

सारिका ने कार्यक्रम में बताया कि इस उपचुनाव में प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण दो मतदान मशीन जिसे बैलेट यूनिट कहते हैं आपके बूथ की टेबिल पर होंगी। इनमें से पहली मशीन में 16 प्रत्याशियों का विवरण तथा दूसरी मशीन में 4 प्रत्याशियों का विवरण तथा अंतिम 5 वॉ नोटा का विवरण तथा इन सभी के आगे नीली बटन होगी। इनके आगे लगी नीली बटन में से आपको अपनी पसंद के प्रत्याशी की बटन को दबाकर मतदान करना है।

ध्यान रखना है कि आप दोनों बैलेट यूनिट में से किसी एक में ही अपना वोट अंकित कर सकेंगे। सारिका ने कहा कि वे बुजुर्ग जो मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करने वाले हैं उनके लिये आयोग पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध कराने जा रहा है ताकि वे सुगमता से मतदान कर सकें। तो हो जाईये तैयार, बुदनी करेगा सौ प्रतिशत मतदान इस बार।

error: Content is protected !!