– वार्ड 06 और वार्ड 08 के निवासियों को है गंभीर समस्या
– खतरनाक रास्ते से स्कूल जाती हैं 100 से अधिक बच्चियां
– अभी मौजूदा रास्ता दो किलोमीटर लंबा फेर वाला है
इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) ने पुरानी इटारसी (Old Itarsi) वार्ड 06 में ओवर ब्रिज (Over Bridge) के नीचे बने एक पब्लिक टॉयलेट (Public Toilet) के निरीक्षण पर गए थे, यहां उनकी नजर एक ऐसे खतरनाक रास्ते पर पड़ी, जिससे स्कूली बच्चियां और कुछ महिलाएं गुजर रही थीं। श्री चौरे उसे देखने पहुंचे और खुद उस रास्ते पर चलकर देखा। निर्णय लिया कि जल्दी ही इस गंभीर समस्या को खत्म करेंगे और वार्ड 06 दक्षिण बंगलिया वाले हिस्से और वार्ड 08 उत्तर बंगलिया से पुरानी इटारसी आने जाने वाले नागरिकों खासकर स्कूली बच्चियों को एक अच्छा रास्ता उपलब्ध कराएंगे। नपाध्यक्ष श्री चौरे ने कहा उत्तर बंगलिया में ओवर ब्रिज पर जाने के लिए सीढ़ी बनवाई जाएगी या अन्य कोई अच्छा विकल्प खोजा जाएगा। व सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh), विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) से चर्चा करेंगे और सभी तकनीकि बिंदुओं पर विचार करते हुए यहां पर कुछ ही माह में सीढ़ी या अन्य कोई विकल्प बनाया जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान वार्ड 06 के पार्षद जिमी कैथवास, वार्ड 19 के पार्षद राहुल प्रधान, पत्रकार बसंत चौहान व अन्य मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ओवरब्रिज से उतरने बंगलिया में बनाएंगे सीढ़ी या खोजेंगे विकल्प


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com