इटारसी। बाघदेव पुलिया के पास मंगलवार शाम को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा निजी कंपनी की बस क्रमांक एमपी 05 p0538 द्वारा एक टू-व्हीलर को टक्कर मारे जाने से हुआ था।
पुलिस के अनुसार, इस हादसे में नयाचीचा निवासी रूपेश धुर्वे (22) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार नयाचीचा के अरविंद सलाम (26) और तवानगर के सूरज बारस्कर (26) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए इटारसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत इटारसी भेजा और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इटारसी की ओर जा रहे एक टू-व्हीलर को पीछे से आ रही निजी कंपनी की एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टू-व्हीलर पर सवार तीनों व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटनास्थल घने जंगल और मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण घायलों को तुरंत मदद मिलना मुश्किल था।
हालांकि, मौके पर मौजूद राहगीरों ने बिना समय गंवाए अपनी सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होंने अपने निजी वाहनों से तीनों घायलों को तुरंत इटारसी भेजा ताकि उनका इलाज शुरू हो सके। इसके साथ ही उन्होंने किसी तरह पुलिस को भी घटना की जानकारी दी।








