बस स्टैंड का नाम भगवान परशुराम के नाम पर होना चाहिए

Post by: Aakash Katare

– पार्षद कीर्ति दुबे ने कहा, मैं अपने बयान पर कायम

इटारसी। पार्षद कीर्ति दुबे (Councilor Kirti Dubey) ने कहा कि बस स्टैंड का नामकरण भगवान परशुराम के नाम पर रखने के कल दिये अपने बयान पर वे कायम हैं। उनकी मांग है कि इस जिले में ब्राह्मणों की सर्वाधिक संख्या है और हमारी भावनाओं का ध्यान रखते हुए हमारी मांग पूरी होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि कल नगर पालिका परिषद (Municipal Council) की बैठक में पार्षद श्रीमती कीर्ति दुबे ने बस स्टैंड का नाम छत्रपति शिवाजी के नाम पर करने की घोषणा पर विरोध दर्ज कराया था। हालांकि श्रीमती दुबे का कहना है कि छत्रपति शिवाजी के नाम का उन्होंने विरोध नहीं किया बल्कि भगवान परशुराम के नाम पर नामकरण करने को कहा है। उन्होंने कहा कि हमको विश्वास में लिए वगैर यह नामकरण का प्रस्ताव आया और इसे मंजूरी मिली। उन्होंने कहा कि वे आज भी अपने कल वाले बयान पर कायम हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!