अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता में कैडबरी क्रिकेट अकादमी ने सिंसियर को हराया

Post by: Rohit Nage

Cadbury Cricket Academy defeated Sincere in Under-15 cricket competition

इटारसी। इटारसी क्रिकेट संघ के तत्वावधान में एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित अंडर-15 लेदर बाल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में आज कैडबरी क्रिकेट अकादमी और सिंसियर क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया। कैडबरी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाए, प्रतीक ने 50, गौरव गौर ने 24, अनिकेत ने 13 रन बनाए। जवाब में सिंसियर क्रिकेट अकादमी 12.4 ओवर में 75 रन ही बना सकी। आदेश जैन ने 24 रन बनाए। शशांक दुबे और आफिया अली ने 4-4 विकेट लिए। कैडबरी ने 89 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच आफिया अली को दिया।

दूसरा मैच एकलव्य क्रिकेट अकादमी और यंग ब्राइट बानापुरा के मध्य खेला गया। एकलव्य 20 ओवर में 111 रन बनाए, तन्मय शुक्ला ने 37 शौर्य शुक्ला ने 16 रन बनाए। ऋषभ ने 3, सोयम ने 2 विकेट लिए, जवाब में यंग ब्राइट बानापुरा ने 7 विकेट पर 112 रनों का लक्ष्य पूरा कर लिया कानहा यादव ने 20 सत्यम गोस्वामी ने 23 रन बनाए, मैन आफ द मैच रिशभ को मिला।

मुख्य अतिथि गुजराती समाज के अध्यक्ष मोहन भाई, सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, सिख समाज के अध्यक्ष जसबीर सिंह छाबड़ा, कमेंट्रेटा राकेश पांडे थे। इटारसी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल जग्गी, सेक्रेट्री अमित जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल राठी, स्कूल डायरेक्टर रश्मीत सिंह जग्गी, प्राचार्य श्रीमती वर्षा नायडू, राजीव दुबे, अचला दुबे, सोनू पटेल, पवन विश्वकर्मा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

आज के अंपायर हरीश हनोतिया, सुदेश वाजपेई, देव तोमर, लव दुबे थे,आन लाइन स्कोरिंग कपिल सिंगारे, वंशिका पाल, प्रिंस प्रांजल भारद्वाज ने की। 9 जनवरी 25 को 10:30 बजे से पहला सेमीफाइनल राजेन्द्र क्रिकेट एकेडमी और जीसीए नर्मदापुरम क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

error: Content is protected !!