नर्मदापुरम। नगरपालिका द्वारा नगर के सभी 33 वार्डों में मच्छरों के प्रकोप से नागरिकों को बचाने के लिए प्रतिदिन फागिंग मशीन से धुंआ किया जा रहा है। साथ ही मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने नाले नालियों में केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है।
स्वच्छता शाखा के विशाल शर्मा ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर समूचे नगर में फागिंग मशीन से धुंआ किया जा रहा है।
नाले नालियों में केमिकल डालकर मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा रहा है। जिससे कि मच्छरों की तादाद पर प्रतिबंध लग सके। इस कार्य का नेतृत्व स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी और उपनिरीक्षक संजय लुटारे कर रहे हैं।