शासकीय कन्या महाविद्यालय में कैंपस सिलेक्शन का आयोजन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में आज श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Shriram Life Insurance Company), चेन्नई (Chennai) तमिलनाडु (Tamil Nadu) द्वारा कैंपस सिलेक्शन (Campus Selection) का आयोजन किया जिसमें श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से निशु शुक्ला (Nishu Shukla), ब्रांच मैनेजर, वरुण सिंह (Varun Singh) एचआर हेड एवं विकास कुमार (Vikas Kumar), एरिया एडमिन हेड उपस्थित हुए। इस कैंपस सिलेक्शन में लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से 12 छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Dr. RS Mehra) ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं में अपनी क्षमताओं में बृद्धि एवं आत्मविश्वास की भावना उत्पन्न होती है। प्रकोष्ठ प्रभारी स्नेहांशु सिंह (Snehanshu Singh) ने कहा कि हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है, इसलिए हमें अपने लक्ष्य पर कार्य करना चाहिए एवं साथ ही कैंपस में चयनित छात्रों को बधाई प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

संयोजक डॉ. संजय आर्य (Dr. Sanjay Arya) ने कहा कि व्यक्ति को सफल होने के लिए उसे लगातार मेहनत करनी चाहिए और अपने जीवन में सही निर्णय लेकर उज्जवल भविष्य का निर्माण करना चाहिए। इस अवसर पर मंजरी अवस्थी, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, पूनम साहू, प्रिया कलोसिया, डॉ. नेहा सिकरवार, क्षमा वर्मा आदि प्राध्यापक उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!