इटारसी। केनरा बैंक (Canera Bank) की स्थानीय शाखा ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Government Girls Higher Secondary School) को बैंक के स्थापना दिवस पर दो कम्प्यूटर भेंट किये हैं। बैंक की वरिष्ठ प्रबंधक मधु सोलंकी (Senior Manager Madhu Solanki), अधिकारी शैलेन्द्र चौहान (Officer Shailendra Chauhan) और मनीष कुमार सेन कम्प्यूटर (Manish Kumar Sen Computer) भेंट करने पहुंचे थे। इस अवसर पर सीनियर मैनेजर मधु सोलंकी ने बताया कि संस्थापक अम्मोम्बाल सुब्बाराव पई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शाखा द्वारा यह कम्प्यूटर कन्या शाला को भेंट करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा के नगर अध्यक्ष नीरज जैन ने कहा कि बैंक प्रबंधन का यह प्रयास सराहनीय है, इससे बच्चियों की शिक्षा में मदद मिलेगी। स्कूल के प्राचार्य अखिलेश शुक्ला ने कहा कि स्कूल में ई लायबे्ररी को दस कम्प्यूटर की जरूरत है, चार कम्प्यूटर सांसद निधि से मिले हैं, ये दो कम्प्यूटर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के प्रयासों से मिल गये, अब चार कम्प्यूटर की ओर जरूरत है। इस अवसर पर भाजपा नेता जगदीश मालवीय, राजेन्द्र सलूजा टीटू, राकेश जाधव, कुलदीप रघुवंशी, विनोद चौहान सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद था।
स्थापना दिवस पर केनरा बैंक ने गर्ल्स स्कूल को दिए दो कम्प्यूटर

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
