इटारसी। रोड पर एक गाय को बचाने के प्रयास में आर्डनेंस फैक्ट्री रोड (Ordnance Factory Road) पर एक कार (Car) और लोडिंग आटो (Loading Auto) में टक्कर हो गयी। घटना में तीन लोगों को मामूली चोट आयी हैं।
घटना आयुध निर्माणी सड़क एमईएस गेट के सामने हुई है जहां एक गाय को बचाने के प्रयास में कार और ऑटो टकराये। इस घटना में लोडिंग ऑटो में सवार तीन लोग घायल है गये। कार चालक को मामूली चोट आई है।
कार सवार महेंद्र चौधरी (Mahendra Chaudhary) आयुध निर्माणी में चार्ज मेन (Charge Main) हैं जो कार में पेट्रोल भरवाकर वापस आयुध निर्माणी जा रहे थे। ऑटो में सवार घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।