इटारसी। किसान कांग्रेस (Congress)के जिलाध्यक्ष विजय बाबू चौधरी (Vijay Babu Chaudhary)की फेसबुक (Facebook) आईडी (ID)हैक (Hack)हो गयी है। उनके अनुसार उनकी आईडी पर सावन भाई साहू (Sawan Bhai Sahu)का नाम दिखाई दे रहा है।
उन्होंने अपने मित्रों और शुभचिंतकों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform)वाट्सएप (Whatsapp)पर खबरदार किया है। उन्होंने बताया कि उनकी फेसबुक आईडी हैक हो गयी है, कृपया सावधान रहें। बता दें कि आजकल फेसबुक आईडी हैक करके हैकर फेसबुक फेंड के पास मैसेंजर के जरिए पैसे की मांग पहुंचाते हैं। कुछ लोग अनजाने में पैसे ट्रांसफर (Transfer)भी कर देते हैं और जब सच्चाई का पता चलता है, जब तक उनके हाथ में कुछ नहीं रह पाता है।
सावधान! मेरी फेसबुक आईडी हैक हो गयी

Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
