इटारसी। कृषि बिल (Agricultural Bill) के विरोध में दिल्ली में हुई हिंसा के विरोध में यहां होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले के शिवपुर (Shivpur) थाने में शशि थरूर (Shashi Tharoor)सहित सत्यदीप सरदेसाई (Satyadeep Sardesai), पत्रकार मृणाल पांडे ( journalists Mrinal Pandey), आगा (Aaga), परेसनाथ(Parasnath), अनंत नाथ (Anant Nath), विनोद के जोस (Vinod K. Jose) सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर (FIR)दर्ज हुई है। इन पर धारा 153-ए, 153-बी, 295-ए, 298, 504, 506, (2) 124-ए,34, 120-बी कृषि बिल प्रोद्योगिकी संशोधन अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। ग्राम शिवपुर निवासी सतीश कुमार (Satish Kumar) पिता शंकर लाल यादव (Shankar Lal Yadav)40 वर्ष ने यह रिपोर्ट दर्ज करायी है जिसमें किसानों द्वारा दिल्ली में कृषि बिल के विरोध में आंदोलन का जिक्र है।