इटारसी। इटारसी पुलिस थाना क्षेत्र में किन्नरों से मामलों में पुलिस ने एफआईआर कर ली है। इसके अलावा एक अन्य मामले में मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप हैं। ये सभी घटनाएं 03 दिसंबर 2025 को हुईं और संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं।
- केस 1 : फरियादी रेशम किन्नर गुरु गौरी नायक उम्र 60, निवासी नूरानी मस्जिद वाली गली, नाला मोहल्ला, इटारसी के निवासी हैं, ने 6 आरोपियों सतीष कतिया निवासी स्वप्नेश्वर मंदिर के पास मालवीयगंज, मनोज भेड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि इन आरोपियों ने फरियादी को गंदी-गंदी गालियां दीं, उनके साथ मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी, और गाडिय़ों के आगे एवं पीछे के कांच में तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाया।
- केस 2 : दूसरी घटना में, मीरा पांडे किन्नर गुरु पांचाली उम्र 45, निवासी स्वपनेश्वर धाम के सामने मालवीयगंज, इटारसी रेशम किन्नर निवासी नाला मोहल्ला, तमन्ना किन्नर, भूरा भदौरिया, सुंदर भदौरिया के खिलाफ गालियां देकर मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है। फरियादी का आरोप है कि आरोपियों द्वारा उन्हें गंदी-गंदी गालियाँ दी गईं, मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।
- केस 3 : तीसरा मामला महेश कुमार विश्वकर्मा उम्र 42, निवासी गरीब लाइन माता मंदिर के पास, इटारसी से संबंधित है। इस मामले में फरियादी ने जितेद्र यादव उर्फ छोटू पिता गजाधर यादव निवासी चर्च के पास खेड़ा और प्रीतम सरकार उर्फ बासु पिता प्रदीप सरकार के खिलाफ गालियां देने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। यह घटना भारत पेट्रोल पंप इटारसी के पास हुई थी। सभी मामलों में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है।






