इटारसी। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से चाकू लेकर घूमते दो बदमाशों(punk) को गिरफ्तार(Arrest) किया है। एक बदमाश को नीलम होटल(Neelam Hotel) के पास रेलवे स्टेशन(Railway Station) के सामने से और दूसरे को सूरजगंज चौराह से गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मयूर उर्फ मोहसिन अंसानी पिता सलीम अंसारी 28 वर्ष, निवासी जीन मोहल्ला को नीलम होटल के सामने से और मोहम्मद शरीफ उर्फ सुरू पिता मोहम्मद मोहसिन 37 वर्ष, निवासी मालवीयगंज को सूरजगंज चौराह से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाकू जब्त किये हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
चाकू लेकर घूमते दो बदमाश पकड़ाए

For Feedback - info[@]narmadanchal.com