इटारसी। आज शुक्रवार को इटारसी परियोजना (Itarsi Project) अंतर्गत सेक्टर 3 के वार्ड 15 केंद्र 82 में सेक्टर स्तरीय एक्शन प्लान 2024 -25 अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का क्रियान्वन किया। इस अवसर पर बालिका जन्मोत्सव एवं बालिका के नाम पर पौधारोपण किया।
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद राहुल प्रधान (Councilor Rahul Pradhan) ने बालिकाओं के जन्मोत्सव पर उन्हें उपहार दिया और उपस्थित हितग्राहियों को बालिकाओं के हित हेतु बालिका जन्म की शुभकामनाओं के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया। प्रधान पाठक महेश कुमार रैकवार (Mahesh Kumar Raikwar) ने स्वल्पाहार कराया। सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती मीना गाठले (Mrs. Meena Gathle) ने बालिकाओं की माताओं एवं सभी हितग्राहियों को बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ योजना की गाइडलाइन बतायी एवं बालिकाओं का मंगल पूजन किया।
इस दौरान बालिका चेतना मेहरा सहित केंद्र की पांच बालिकाओं का केक काटकर जन्म दिवस मनाया। बालिकाओं के नाम पर सरस्वती शिशु मंदिर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर अटल बाल पालक श्रीमती सुषमा राजपूत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दीपा पाराशर, गीता परसाई, गीता ठाकुर, विमला सैनी, नेहा गोहल, छाया मेहरा, अनीता बोरकर, सहायिका सरोज मेहरा एवं वार्ड के हितग्राही उपस्थित हुए।